जब मिले दो फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख कुछ न कुछ नया करते रहते है ऐसा ही कुछ उन्होंने हैदराबाद में किया. दरअसल किंग खान हैदराबाद में साऊथ के सुपरस्टार महेशबाबू से मिलने के लिए पहुंचे. शाहरुख़ और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का मिलना हैदराबाद में मौजूद दोनों के फैंस के लिए किसी बड़ी खबर से कम नहीं थी. ऎसा बहुत ही कम देखने को मिलता है की जब बॉलीवुड और टॉलीवुड के सुपरस्टार शूटिंग सेट पर मिले हो. दरअसल शाहरूख इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अपनी अपकमिंग फिल्म "दिलवाले" की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. वही उनकी शूटिंग वेन्यू के पास में महेश बाबू की फिल्म "ब्रह्मोत्सवम" की शूटिंग चल रही थी.

तो किंग खान ने महेश बाबू से मिलने का सोचा. और फिर क्या था शाहरूख पहुंच गए "ब्रह्मोत्सवम के सेट पर. शाहरुख़ ने यहां महेश बाबू, उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनके बेटे से मुलाकात की. महेश बाबू ने इस पर बात पर अपने खुशी टि्वटर पर जाहिर करते हुए लिखा कि आज हमारी फिल्म "ब्रह्मोत्सवम" के सेट पर शाहरूख से मिलकर हम सब को बहुत खुशी हुई. पूरी कास्ट और क्रू काफी रोमांचित थी. शुक्रिया सर...हम्बल्ड. शाहरूख के महेश बाबू से मिलने पर केवल वे ही नहीं, बल्कि फैंस भी काफी खुश नजर आये. टि्वटर पर #KingKhanwithSuperStar ट्रैंड कर रहा था.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -