शहाबुद्दीन की जमानत रद्द, फिर जायेंगे जेल
शहाबुद्दीन की जमानत रद्द, फिर जायेंगे जेल
Share:

नई दिल्ली :  शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द करते हुये उन्हें फिर से जेल भेजने के आदेश दिया है। इसके पहले पटना हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन को जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए जमानत को रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही शहाबुद्दीन को जमानत पर भागलपुर जेल से रिहा किया गया था। सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन तथा तीन अन्य हत्या के मामले में शहाबुद्दीन दोषी है। पटना हाईकोर्ट द्वारा उन्हें जमानत देने के बाद न केवल शहाबुद्दीन चर्चा में आ गये थे वहीं बिहार की नीतीश सरकार भी निशाने पर आ गई थी।

इसके बाद नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत रद्द करने की याचिका दाखिल की थी। इस मामले में कोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकार भी लगाई थी कि आखिर किसी हिस्ट्रीशीटर की जमानत रद्द करने की याचिका को दाखिल करने में देरी क्यों की गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -