'मुसलमानों का कोई काम नहीं कर रही सपा': शफीकुर्रहमान बर्क
'मुसलमानों का कोई काम नहीं कर रही सपा': शफीकुर्रहमान बर्क
Share:

संभल: समाजवादी पार्टी के नेता और संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हाल ही में अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगा डाले हैं। जी दरअसल उन्होंने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हाल ही में शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, 'मुसलमानों के हित में समाजवादी ही काम नहीं कर रही।' जी दरअसल, बीते 09 अप्रैल को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एमएलसी चुनाव के लिए संभल में अपना वोट डाला। वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि वह चर्चाओं में आ गए। जी दरअसल, मीडिया कर्मियों ने उनसे यूपी सरकार के कार्यों से संतुष्ट होने का सवाल किया था और इस सवाल का जवाब देते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, 'मैं उनके कार्य से संतुष्ट नहीं हूं। मुसलमानों के लिए समाजवादी पार्टी काम नहीं कर रही।'

वहीं जब उन्हें याद आया तो उन्होंने बात को संभालने की कोशिश की। जी हाँ और उन्होंने कहा कि, 'समाजवादी नहीं, बीजेपी।' इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'यूपी में गवर्नमेंट सपा के हाथ में नहीं योगी के हाथ में है। कहा कि यूपी में योगी काम तो कर रहे हैं लेकिन अपने हिसाब से कर रहे है लेकिन यूपी में मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है।'

हालाँकि अब सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का पार्टी को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने विवादित बयान दिया हो। बल्कि इसके पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लड़कियों के लिए हिजाब को वाजिब ठहराया है। उस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जब बच्चियां बड़ी होने लगती हैं तो उन्हें कंट्रोल में करने के लिए हिजाब जरूरी है। हिजाब पहनने से बच्चियां काबू में रहती हैं। हमारी संस्‍कृति पर यूरोपियन संस्‍कृति भारी पड़ती जा रही है, लेकिन हमारे धर्म में इतना खुलापन हराम है।'

प्राइवेट स्कूलों को मिली फीस बढ़ाने की अनुमति, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

सपा विधायक अभय सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, इंजीनियर ने लगाए ये गंभीर आरोप

शॉकिंग! लॉकअप में खुला बड़ा राज, मुनव्वर फारूकी बोले- 'मैं शादीशुदा हूँ और बेटे लिए आया यहां हूँ...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -