देखिये शबाना की ऐसी झलक.....

अभी जिस प्रकार से पूर्व में बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा था कि हिंदी फिल्मो में जिस तरह से महिलाओं की कामुकता को बताया जाता है उस तरीके को बदलना चाहिए. शबाना आजमी का मानना है कि कामुकता और अश्लीलता के बीच एक रेखा है. शबाना ने यह भी कहा है कि फिल्म उद्योग के कामो में नैतिकता के पहरेदारो को हस्तक्षेप नही करना चाहिए. यह कैमरे पर निर्भर करता है कि कामुकता को किस तरह से बताना है. आप कैसे कपडे पहन रहे है या कैसे नाच रहे है इस बात पर निर्भर नही करता है|

यह फिल्म बनाने वालो पर निर्भर करता है कि उन्हें कामुकता को किस तरीके से बताना है. अब जल्द ही हमे शबाना अपनी फिल्म 'ईदगाह' में नजर आने वाली है. सीनियर एक्टर शबाना आजमी ने अगली फिल्म 'ईदगाह' की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है|

 फिल्म जानेमाने लेखक मुंशी प्रेमचंद की लघु कहानी पर बेस्ड है। 65 वर्षीय एक्ट्रेस ने टि्वटर पर फिल्म से जुड़ी एक फोटो सभी के साथ शेयर की है। शबाना ने इस फोटो का कैप्शन लिखा 'हाय टि्वपाइस प्लीज मेरी नई फिल्म में मेरे लुक पर अपना रिस्पांस दीजिए।' तथा जिसके बाद शबाना के इस फोटो पर अनेक फैन्स ने अपना रिस्पांस दिया है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -