2022 तक रियल एस्टेट में मिलेंगी साढ़े सात करोड़ नई नौकरियां
2022 तक रियल एस्टेट में मिलेंगी साढ़े सात करोड़ नई नौकरियां
Share:

नई दिल्ली : वर्ष 2022 तक रियल एस्‍टेट और निर्माण क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और लगभग 7.5 करोड़ नई नई नौकरियां निर्मित होंगी.जबकि 2030 तक भारत दुनिया का तीसरा बड़ा निर्माण बाजार बन जाएगा.यह बात नेशनल रियल एस्‍टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) और केपीएमजी इंडिया द्वारा शुक्रवार को नरेडको के 13वें नेशनल कन्‍वेंशन में जारी की गई रिपोर्ट में कही गई है.

 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत का रियल एस्टेट एवं निर्माण क्षेत्र में विश्व का तीसरे बड़े बाजार के रूप में स्‍थापित हो जाएगा. देश की जीडीपी में इस सेक्‍टर की हिस्‍सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच जाएगी. वर्ष 2030 तक निर्माण बाजार का आकार 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो जाएगा.रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है.2015 तक शहरी जनसंख्या 42 करोड़ तक पहुँच गई.इस हिसाब से 2030 तक 40 फीसदी की वृद्धि होगी.इस अनुमान से शहरी जनसंख्या 58 करोड़ तक पहुँच जाएगी.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी देश में 6 करोड़ घरों की जरूरत है, जिसमें से 2 करोड़ घरों की जरूरत शहरों में हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2022 तक 11 करोड़ घरों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउसिंग फॉर ऑल विजन को पूरा करने के लिए रोजाना लगभग 43 हजार घर बनाने होंगे इसके लिए वर्ष 2022 तक 2 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश की जरूरत पड़ेगी.वर्ष 2000 से लेकर 2015 के बीच इस क्षेत्र ने लगभग 2400 करोड़ डॉलर का विदेशी निवेश हासिल किया है.

आधारभूत परियोजनाओं का ब्यौरा देते हुए केपीएमजी की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि अभी देश में कई मजबूत इंफ्रा प्रोजेक्‍ट्स पाइपलाइन में हैं. इसमें सड़कों के 6 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के 432 प्रोजेक्‍ट्स, रेलवे के 6 लाख करोड़ रुपए के 400.प्रोजेक्‍ट्स, एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट के 67 हजार करोड़ रुपए के 70 प्रोजेक्‍ट्स, पोर्ट्स के 55 हजार करोड़ रुपए के 75 प्रोजेक्‍ट्स शामिल हैं.

अब बने बनाए मकान बेचेगे बड़े डेवलपर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -