छह महीने के निचले स्तर पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ
छह महीने के निचले स्तर पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ
Share:

मुंबई : जहाँ एक तरफ विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी का माहौल देखने को मिल रहा है. तो वहीँ यह भी देखने को मिला है कि देश के सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर भी लगातार दूसरे महीने कम हुई है. इसके साथ ही यह भी सुनने को मिल रहा है कि यह मई माह के दौरान छह महीने के निचले स्तर पर पहुँच गई है. इस मामले में निक्केई ने पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है.

जिसमे यह कहा गया है कि मई माह के दौरान सूचकांक 51.0 के स्तर पर देखा गया है, जोकि पिछले वर्ष में नवंबर माह के बाद से अब तक का निचला स्तर है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि अप्रैल में सूचकांक 53.7 दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि सूचकांक का 50 से ऊपर रहना बढ़ोतरी और 50 से नीचे रहना गिरावट बताता है.

जबकि 50 पर रहने पर इसे स्थिर माना जाता है. बता दे कि इससे पहले बुधवार को विनिर्माण क्षेत्र की पीएमआई रिपोर्ट सामने आई थी. जिसके अंतर्गत सूचकांक को 50.7 पर देखा गया था, जिससे हलकी वृद्धि सामने आती है. विनिर्माण तथा सर्विस सेक्टर को मिलाया जाए तो निजी क्षेत्र की गतिविधियों का समेकित सूचकांक अप्रैल माह के 52.8 से कम होकर मई माह में 50.9 पर पहुँच गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -