'कोरोना वैक्सीन के कच्चे माल पर से रोक हटाएं', अमेरिकी राष्ट्रपति से अदार पूनावाला की अपील
'कोरोना वैक्सीन के कच्चे माल पर से रोक हटाएं', अमेरिकी राष्ट्रपति से अदार पूनावाला की अपील
Share:

नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने शुक्रवार को कहा कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए अमरीका को कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध हटाने की जरुरत है। SII इस समय एस्ट्राजेनेका एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोना वायरस रोधी टीका 'कोविशील्ड' बना रहा है और इसका उपयोग सिर्फ भारत में नहीं किया जा रहा, बल्कि इसे कई देशों में निर्यात भी किया जा रहा है।

अदार पूनावाला ने इससे पहले स्वीकार किया था कि SII नौकरशाही एवं सरकारी बाधाओं की वजह से टीकों की जरुरी संख्या के बैच भेजने में समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि, 'अमरीका के माननीय राष्ट्रपति, मैं अमरीका के बाहर के टीका उद्योग की तरफ से आपसे विनम्र आग्रह करता हूं कि अगर वायरस को हराने के लिए हमें सचमुच एकजुट होना है, तो अमरीका के बाहर कच्चे माल के निर्यात पर लगे बैन को हटाया जाए, ताकि टीकों का उत्पादन बढ़ सके। आपके प्रशासन के पास विस्तृत जानकारी है।'

भारत में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन यहां हजारों की तादाद में लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और सैकड़ों लोग रोज मर रहे हैं। भारत सहित कई देशों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है। इसको लेकर SII के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट किया कि, 'आदरणीय अमरीका के राष्ट्रपति, यदि हम सचमुच वायरस को हराने को लेकर एकजुट हैं तो अमरीका के बाहर के वैक्सीन उद्योग के आधार पर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि वैक्सीन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात के पर लगे प्रतिबंध को हटा दें ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके। आपके प्रशासन के पास विस्तृत जानकारी है।'

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के साथ ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस किए फाइल

वित्त वर्ष -2021 में भारत के आतिथ्य उद्योग का राजस्व 65 प्रतिशत तक हो सकता है कम

हुंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 21 में इतने लाख वाहनों का होगा निर्यात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -