रूस की तरफ से ओलिंपिक में ध्वज वाहक होंगे वॉलीबॉल स्टार तेत्यूकिन
रूस की तरफ से ओलिंपिक में ध्वज वाहक होंगे वॉलीबॉल स्टार तेत्यूकिन
Share:

नई दिल्ली। वालीबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सर्जेई तेत्यूकिन रियो ओलिंपिक शुभारंभ समारोह में रूस के ध्वज वाहक होंगे। दो बार की ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन येलेना इसिनबाएवा ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एसोसिएशन ने रियो ओलिंपिक में रूस के ट्रैक और फील्ड के एथलीटों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसमें इसिनबाएवा भी शामिल है।

इसिनबायेवा ने कहा, वालीबॉल कप्तान तेत्यूकिन जो एक महान खिलाड़ी और ओलिंपिक चैंपियन हैं। यह उनके लिए सम्मान है। 40 वर्षीय तेत्यूकिन ने चार ओलिंपिक पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। यह उनका छठा ओलिंपिक होगा। रियो डी जेनेरियो।

अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) के अध्यक्ष जूलिओ सेजर माग्लिओने ने आईओसी के रूस के हर खिलाड़ी को संबंधित खेल के अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जांच करने के बाद ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने देने की मंजूरी देने के फैसले का स्वागत किया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -