पहले  ही कारोबारी दिन सेंसेक्स 546 अंक गिरा
पहले ही कारोबारी दिन सेंसेक्स 546 अंक गिरा
Share:

मुम्बई - शेयर बाजार में सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले ही  दिन भारी गिरावट का रुख देखने को मिला. सुबह साढ़े नौ बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के इंडेक्स सेंसेक्स में 546 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 28,353.40 अंक पर, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी भी लगभग इसी समय पर 138.40 की गिरावट के साथ 8,728.30 अंक पर कारोबार करते देखा गया.

सेंसेक्स में गिरावट का यह दौर बाजार खुलने के साथ ही शुरू हो गया था.सेंसेक्स सुबह 316.16 अंकों की गिरावट के साथ 28,481.09 पर, जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 133.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,732.95 पर खुला.

बताया जा रहा है कि ब्रेग्जिट के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई। 35 पैसे की गिरावट के साथ रुपया, 66.90 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार की गिरावट को बाजार में सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है.भारी गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.

सोना हुआ 31 हजार रुपए, 30 माह के सर्वोच्च स्तर..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -