सोना हुआ 31 हजार रुपए, 30 माह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा
सोना हुआ 31 हजार रुपए, 30 माह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा
Share:

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू बाजार में अच्छी खरीदारी के बल पर सोने की कीमतें 30 माह बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 31550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. सोने की कोमतों में यह स्तर 26 फरवरी 2014 के बाद पहली बार देखने को मिला है.

बता दें कि बुधवार के कारोबार में सोने की कीमतों में 450 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. विशषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में यह बढ़त अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और त्योहारी सीजन में घरेलू मांग पूरी करने के लिए ज्वैलर्स की ओर से की जा रही खरीदारी के कारण है. उधर चांदी की कीमतें भी 1016 रुपए की बढ़त के साथ 47425 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.

व्यापारियों का मानना है कि पिछले सप्ताह अमेरिका में आए कमजोर जॉब आंकड़ो के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी टल सकती हैं. इसी कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने में खरीदारी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने जून के बाद सबसे बड़ी एकदिनी तेजी दिखाई दी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -