नई दिल्ली : एशियाई बाजारों के कारण आज मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई लेकिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार में मजबूती का रुख देखा जा रहा है .कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 24.16 अंक अर्थात 0.07 फीसदी चढ़कर 34,640.29 पर और निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.02 फीसदी बढ़कर 10,518.45 पर खुला.
बता दें कि कारोबार के दूसरे दिन ऑटो, मेटल, बैंक, रियल्टी औऱ फार्मा शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में तेजी बढ़ी है, जिससे सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है वहीं निफ्टी 10,550 के पार हो गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी गिर गया है.वहीं एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और फाइनेंस सर्विसेज में बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है . डॉलर के मुकाबले रुपए 10 पैसे की बढ़त के साथ 68.02 के स्तर पर खुला है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह 10 :35 बजे सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 34735 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 10557 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 118 अंकों की तेजी के साथ 34735 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 40 अंकों की तेजी के साथ 10557 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
पेट्रोलियम मंत्री ने रखी एलपीजी बटलिंग प्लांट की आधारशिला
इक्रा ने चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी जीडीपी का अनुमान लगाया