सेंसेक्स ने लगाई छलांग  435 अंकों पर हुआ बंद
सेंसेक्स ने लगाई छलांग 435 अंकों पर हुआ बंद
Share:

नई दिल्ली : आज बुधवार का दिन बाज़ार के लिए बहुत ही शुभ साबित हुआ था .शेयर बाजार की बंपर शुरुआत हुई . 450 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 33,086 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी ने भी 10,300 को पार कर नया रेकॉर्ड बना लिया था . इस तेजी का कारण कल मंगलवार को सरकार द्वारा सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बैंकों और सड़कों के सहारे आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने की घोषणा को माना जा रहा था .

उल्लेखनीय है कि सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स सुबह 10 :36 बजे 250 अंक की तेजी के साथ 32857 पर पहुँच गया. जबकि 44 अंकों की तेजी के साथ 10252 पर कारोबार कर रहाथा इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी का नज़ारा दिखाई दिया. बीएसई 250 अंक की तेजी के साथ 32857 पर और एनएसई 44 अंकों की तेजी के साथ 10252 पर कारोबार कर रहा था.

बता दें कि बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स जबरदस्त छलांग लगाते हुए 435 अंकों की तेज़ी के साथ 33042 पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी 87 अंकों की तेज़ी के साथ 10295 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 435 अंकों की तेज़ी के साथ 33042 पर बंद हुआ. वहीँ एनएसई 87 अंकों की तेज़ी के साथ 10295 पर बंद हुआ. सेंसेक्स की इस तेज़ी के पीछे सरकार के आर्थिक डोज़ की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी देखें

जियो का टेरिफ प्लान हर माह बढ़ाने की तैयारी

चर्चित हो रहा अमूल का ट्विटर पर बिजनेस प्रपोजल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -