style="text-align: justify;">
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में पिछले संक्षिप्त कारोबारी सप्ताह में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। बाजार मंगलवार 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.51 फीसदी या 437.28 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 28,442.10 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.99 फीसदी या 174.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,606.00 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 11 में तेजी रही, जिसमें प्रमुख रहे ओएनजीसी (6.551 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (4.41 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.57 फीसदी), टाटा पावर (2.15 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (1.89 फीसदी)।
सेंसेक्स में 19 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे सन फार्मा (7.26 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (6.74 फीसदी), टीसीएस (6.63 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.98 फीसदी) और विप्रो (5.04 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 2.95 फीसदी या 327.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,771.77 पर और स्मॉलकैप 2.40 फीसदी या 286.01 अंकों की गिरावट के साथ 11,622.23 पर बंद हुआ।
बुधवार 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में थोक महंगाई दर नकारात्मक 2.33 फीसदी रही, जो फरवरी में नकारात्मक 2.06 फीसदी थी। साथ ही जनवरी के लिए भी थोक महंगाई दर को पूर्व घोषित नकारात्मक 0.39 फीसदी से संशोधित नकारात्मक 0.95 फीसदी कर दिया गया।
इससे पहले सोमवार जारी उपभोक्ता महंगाई सूचकांक से संबंधित आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2015 में उपभोक्ता महंगाई दर 5.2 फीसदी रही, जो फरवरी में 5.4 फीसदी थी।
मंगलवार 14 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक विकास दर 2015 में 3.5 फीसदी और 2016 में 3.8 फीसदी रहने का अनुमान है।