बॉलीवुड की चकाचौन्ध भरी इंडस्ट्री में वैसे भी अभी अवार्ड फंक्शन व इवेंट का दौर जारी है जिसमे हमे बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमाओं की एक प्रकार से बाढ़ सी नजर आ रही है. ऐसे ही एक और अवार्ड आयोजन में हमे बॉलीवुड की बहुत सी चर्चित बालाए अपने लटको झटको के चलते नजर आई है.
जी हाँ, हम बात कर रहे है जियो एशिया स्पा अवॉर्ड्स 2017 के बारे में जिसमे हमे बॉलीवुड की अनगिनत खूबसूरत अभिनेत्रियां नजर आई है. जियो एशिया स्पा अवॉर्ड्स 2017 में बॉलीवुड जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तादाद ज्यादा रही. अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रेखा इस अवॉर्ड शो की शान बढ़ाती नजर आईं.
समारोह में रेखा के अलावा सोनाली बेंद्रे, जैक्लीन फर्नांडीज , प्रोड्यूसर एकता कपूर, बिग बॉस से मशहूर हुईं अभिनेत्री लोपामुद्रा और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी नजर आईं. अभिनेत्रियों के अलावा यहां डीनो मौर्या और सूरज पंचोली भी नजर आएं. आगें देखें सभी तस्वीरें...
रोहित शेट्टी की फिल्म में होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात.....
परिणीति और आयुष्मान की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का जोरदार ट्रेलर रिलीज