25 अप्रैल से शुरु होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण
25 अप्रैल से शुरु होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण
Share:

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 अप्रैल से शुरु होने वाला है, जो कि 13 मई को खत्म होगा। हमेशा की तरह इस बार भी मोदी सरकार को उम्मीद है कि जीएसटी समेत कई अटके पड़े बिल पारित हो जाएंगे। संसदीय कार्यमंत्री एम वैंकेया नायडू ने भारतीय महिला प्रेस कोर में पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी।

आगे नायडू ने कहा कि इससे पहले तक ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हम बजट के दूसरे चरण को हटा रहे है और कई लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे सरकार की आलोचना भी शुरु कर दी थी। उन्होने कहा कि संसद का सत्रावसान उतराखंड में आई विकट परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया था।

इस संवैधानिक संकट के कारण हमें विनियोग विधेयक पर विचार करना पड़ा था। जीएसटी विधेयक का राज्यसभा में अटके होने पर नायडू ने कहा कि बीजेपी को राज्यसभा में बहुमत हासिल नहीं है, लेकिन हमें विश्वास है कि कर सुधार से जुड़े विधेयक को पारित करने में कांग्रेस सहित सभी विपक्ष साथ देंगे। जीएसटी समय की मांग है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी के पारिक होने के बाद जीडीपी में डेढ़ से दो प्रतिशत का उछाल आएगा। नायडू ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए लगभग सभी मुद्दों पर गौर किया जा रहा है और अगर कुछ बाकी रह जाता है, तो हम उन पर गौर करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -