जेईई मेन से जुड़े सभी शेड्यूल हुए जारी
जेईई मेन से जुड़े सभी शेड्यूल हुए जारी
Share:

इलाहाबाद : तकनीकी शिक्षा विभाग ने जेईई मेन 2016 में चयनित हुए छात्रों के लिए सेड्यूल जारी किया है। काउंसलिंग से लेकर दाखिले तक के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जेईई मेन के लिए काउंसलिंग का आयोजन ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी द्वारा किया जाना है। 24 जून से काउंसलिंग शुरु है, जिसमें क्वालिफाइड छा6 भाग ले सकते है।

सीटअलॉटमेंट जेईई मेन के रैंक पर ही निर्धारित होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज के लिए अपनी च्वाइंस लॉक करनी होगी। इस बार वेरिफिकेशन के नियमों में बदलाव किए गए है। नए नियमों के मुताबिक, चयनिक हुए छात्र अपनी सुविधानुसार, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करा सकते है।

आवंटित किए गए कॉलेज में रिपोर्टिंग से पहले यदि छात्र चाहे तो वो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद या फिर च्वाइस फिलिंग और आवंटन के बाद वेरिफिकेशन करा सकता है। स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइ रजिस्ट्रेशन करने के लिए जेईई मेन की आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को अपनी सभी डिटेल्स जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, एड्रेस और बैक डिटेल को फिल करना होगा।

ऑन लाइन च्वाइस फिलिंग एंड लॉक च्वाइस फीलिंग के दौरान सबसे पहले लॉग इन करना होगा। इसके बाद पूरी सावधानी से अपनी च्वाइस लॉक करना होगा, क्योंकि एक बार च्वाइस लॉक करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा। उसी च्वाइस को लॉक करें जो कोर्स करना है। च्वाइस लॉक की आखिरी तारीख के पहले ही ये कार्य पूरा करें।

च्वाइस लॉक प्रत्येक राउंड की काउंसलिंग के बाद किया जाएगा। अलॉटमेंट रिजर्वेशन की शर्तो, च्वाइस फीलिंग और रिक्त सीटों के आधार पर होगा। इसमें कई राउंड की काउंसलिंग शामिल है। शुल्क जमा करके सीट अलॉटमेंट को कंफर्म करना होगा। इसके बाद कॉलेज के आफिसर्स द्वारा स्टूडेंट्स के सभी डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया जाएगा।

सभी प्रॉसेस के पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन लेटर इश्यू होगा। छात्र को अपने साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जेईई मेन का एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कंफर्मेशन की फोटो कॉपी, 10वीं व 12वीं का मार्क शीट, रैंक कार्ड, मूवमेंट डिक्लेयरेशन, पासपोर्ट साइज फोटो रखना होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -