छात्र ने बीमा के नाम पर लोगों से ठगे 100 करोड़
छात्र ने बीमा के नाम पर लोगों से ठगे 100 करोड़
Share:

ग्वालियर ​: मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में पुलिस की अपराध शाखा के हाथ एक ठगी करने वाला गिरोह लगा है. ये गिरोह बीमा योजनाओं के नाम पर 1500 लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक का चुना लगा चुका है .गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे 8 महिलाएं भी शामिल हैं. अपराध शाखा की अधिकारी प्रतिभा मैथ्यू ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में एक रेलवे कर्मचारी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी थी. कर्मचारी ने शिकायत में बताया था कि बीमा पॉलिसी का बोनस दिलाने का लालच देकर ट्रिप टूर पैकेज नाम की दिल्ली की कंपनी ने उससे 17 लाख रुपये ठग लिए.

इस शिकायत के बाद छानबीन शुरू कर दी गई जिसके 2 माह के बाद इस गिरोह का खुलासा हो पाया. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरदार आकाश बिड़ला नाम का लड़का है जिसने इंग्लैंड से MBA की पढ़ाई की है. ये शख्स शादीशुदा है और इसके इस ठगी के कारोबार में इसकी पत्नी भी शामिल है. पुलिस इस मामले में पकडे गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. इन सभी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जाँच और पूछताछ जारी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -