जल संरक्षण से बने धनवान !!
जल संरक्षण से बने धनवान !!
Share:

कहते है सृष्टि का आरम्भ जल के साथ हुआ और सृष्टि में जीवन को बनाये रखने के लिये जल अपरिहार्य है | मानव संस्कृति प्रसिद्ध नदियों या जलस्त्रोत के पास ही बसी इसलिये जीवन के आरम्भ से लेकर अंत तक जल का महत्त्व और मांग से हम सभी परिचित है| जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो मनुष्य जल का मितव्ययिता से प्रयोग करते है वो हमेशा सुखी और समृद्ध होते है, इसके ठीक उल्टे पानी को बेजा इस्तेमाल करने वाले दुखी और दरिद्र होते है | अपने आने वाली पीढ़ियों के लिये अभी से जल स्त्रोत एवम जल संगरक्षण कर प्रकृति और समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य को पूर्ण करे|

आइये आज सीखे घरेलु ज़रूरत के लिये पानी का सदुपयोग कैसे करे :- 

1 दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो।

2 जहाँ कहीं भी नल या पाइप लीक करे तो उसे तुरन्त ठीक करवायें| 

3 नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें,काफी पानी की बचत होगी।

4 बाग़ बगीचों एवं घर के आस पास पौधों में पाइप से पानी देने के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है|

5 बाग़ बगीचों में दिन की बजाय रात में पानी देना चाहिये। इससे पानी का वाष्पीकरण नहीं हो पाता। कम पानी से ही सिंचाई हो जाती है|

6 एक बारिश के बाद अगली बारिश से छतों से वर्षा जल का संचय करें। यह पीने, कपड़े धोने, बागवानी आदि सभी कार्यों हेतू उत्तम है। इसके लिये गाँव, शहरों में भवन निर्माण सम्बन्धी नियमों में वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया जाना चाहिये तथा लोगों को वर्षा जल संचय हेतु प्रोत्साहित किये जाना चाहिये|

7 छतों पर लगी टंकियों से पानी गिरकर बर्वाद होना एक आम दृश्य है। हमें इसे रोकना होगा और इसके लिए सबसे सरल उपाय है कि आप अपनी टंकी को एक water overflow alarm से जोड़ दें। 

8 पेड़ पोधे लगायें जिससे अच्छी बारिश हो और नदी नाले भर जाएँ |

9 लो पॉवर वाली वाशिंग मशीन उपयोग करें, इससे पानी की बचत होती है एवं बिजली भी कम लगती है| वाशिंग मशीन में रोज थोड़े थोड़े कपड़े धोने की जगह इक्कठे करके धोएं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -