सानिया और हिंगिस की स्टार जोड़ी बनी वर्ल्ड टेनिस चैंपियन 2015
सानिया और हिंगिस की स्टार जोड़ी बनी वर्ल्ड टेनिस चैंपियन 2015
Share:

लंदन : भारत की शानदार और दिग्गज टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की बेहतरीन जोड़ी को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने 2015 सीजन में उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए बीते दिन यानि कि मंगलवार को महिला युगल विश्व चैंपियन ऐलान कर दिया। साल 2000 में एकल में विश्व चैंपियन बनी मार्टिना हिंगिस को 15 वर्ष के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ विश्व चैंपियन चुना गया है।

इस शानदार जोड़ी ने विंबलडन और अमेरिकी ओपन के साथ दो ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए साथ ही सात और टूर्नामेंट भी जीते। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की बेहतरीन जोड़ी ने अमेरिकी ओपन की शुरुआत से पिछले 22 मैच जीते हैं और इसमें ग्वांग्झू, वुहान, बीजिंग के अलावा डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब भी सम्मलित है। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की बेहतरीन जोड़ी ने मौजूदा सीजन में 55 मैच जीते, जबकि सिर्फ 7 अपने हाथो से गंवाए।

सानिया मिर्जा ने कहा, 'मेरे और मार्टिना के लिए बेहतरीन वर्ष के बाद मैं ITF से यह पुरस्कार प्राप्त करके काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह बेजोड़ है कि एक साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए इतने कम वक्त के दौरान हमने इतना सब कुछ हासिल किया।'

सानिया मिर्जा ने कहा की 'मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरी मदद की और उम्मीद करती हूं कि मेरी सफलता भारत में अन्य लड़कियों को प्रेरित करेगी।'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -