भारतीय बाजार में धमाका, सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A50, A30, और A10
भारतीय बाजार में धमाका, सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A50, A30, और A10
Share:

भारतीय बाजार में 27 फरवरी को सैमसंग ने अपने नए M सीरीज के तहत Galaxy M30 को लॉन्च किया और फिर कल 28 फरवरी को कंपनी ने नए A सीरीज के तहत तीन नए मॉडल्स- Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को भी लॉन्च कर दिया है.

कीमत और उपलब्धता...

जानकारी के मुताबिक़, भारत में Galaxy A50 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज में आया है. इनकी कीमत क्रमश: 19,990 रुपये और 22,990 रुपये तय की है. Galaxy A30 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं Galaxy A10 8,490 रुपये में आयाहै. Galaxy A50 और Galaxy A30 की बिक्री भारत में 2 मार्च से होगी. जबकि आप Galaxy A10 को 20 मार्च से खरीद केंगे. 

Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन्स...

डिस्प्ले - Galaxy A50 में U-शेप्ड नॉच के साथ 6.4-इंच FHD+ (1080×2340) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले है. Galaxy A30 में भी 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले और Galaxy A10 में आपको 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले पैनल मिलेगी. 

प्रोसेसर - A50 में ऑक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर, A30 में ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर और A10 में कंपनी ने ऑक्टा-कोर Exynos 7884 प्रोसेसर शामिल किया है. 

ऑपरेटिंग सिस्टम - ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI पर काम करने में सक्षम हैं.

रियर कैमरा - Galaxy A50 में 25 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिप रियर कैमरा हैं. वहीं Galaxy A30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. A10 के रियर में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. 

फ्रंट कैमरा- A50 के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल, A30 में भी 25 मेगापिक्सल और A10 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

बैटरी - बैटरी की बात की जाए तो तीनों ही फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme ने इस हद तक घटा दी realme 2 pro की कीमत, जानिए नए दाम और खूबियां

हिंदुस्तान में शाओमी का धमाका, 10 हजार से कम में Redmi note 7 और note 7 प्रो लॉन्च

ASUS ला रही है नया फोन, इन फीचर से होगा लैस

Realme 3 की नई तस्वीर लीक, इन खूबियों के साथ जानिए कब हो रहा लॉन्च ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -