सामना में शिवसेना का भाजपा पर हमला, लिखा- पीएम के तौर पर मोदी बेजोड़, लेकिन छत्रपति शिवाजी....
सामना में शिवसेना का भाजपा पर हमला, लिखा- पीएम के तौर पर मोदी बेजोड़, लेकिन छत्रपति शिवाजी....
Share:

मुंबई: भाजपा नेता की किताब 'आज के शिवाजी नरेन्द्र मोदी' के विमोचन को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोला है. शिवसेना ने सामना में लिखा है कि, 'भाजपा के एक चमचे ने एक किताब लिखी जिसका नाम है "आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी". इस किताब का विमोचन भाजपा के दिल्ली दफ्तर में हुआ. महाराष्ट्र की 11 करोड़ आवाम को ये बिलकुल पसंद नही आया. मोदी एक कर्तबगार और लोकप्रिय नेता हैं ,देश के पीएम के रूप में उनका कोई तोड़ नहीं फिर भी वे देश के छत्रपति शिवाजी हैं क्या?...

सामना में लिखा है कि, पीएम मोदी को छत्रपति शिवराय का स्थान देना सही है क्या? इसका उत्तर एक स्वर में यही है, ‘नहीं… नहीं…!’ उनकी तुलना जो लोग शिवाजी महाराज से कर रहे हैं, उन्होंने छत्रपति शिवाजी राजे को समझा ही नहीं. अभी जो लोग पीएम मोदी को ‘आज के शिवाजी’ के तौर पर संबोधित कर रहे हैं, इन्हीं लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले मोदी को विष्णु का तेरहवां अवतार माना था. कल विष्णु के अवतार, आज ‘शिवाजी’. इसमें देश, देव और धर्म का अपमान है ही लेकिन मोदी भी घेरे में हैं.

शिवसेना ने लिखा कि, ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी नामक पुस्तक ढोंग और चमचागिरी का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है. महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को इस ढोंग का खुलकर निषेध जाहिर करना चाहिए. महाराष्ट्र के छत्रपति शिवराय की गद्दी के सभी वारिस आज भाजपा में हैं. हर गद्दी के लिए हमारे मन में सम्मान है. महाराष्ट्र में जब संताप है तो ऐसे में शिवराय के वारिसों को कठोर भूूमिका अपनानी होगी. छत्रपति ने मुगलों के विरोध में नीति बनाई इसीलिए ‘स्वराज्य’ की स्थापना हुई. ....

इस करोड़पति को है जीवनसाथी की तलाश, जाना चाहता है अंतरिक्ष में उसके साथ

योगी सरकार ने नदी को दिया नया नाम, केंद्र के पास पहुंचा प्रस्ताव

राहुल गाँधी की खुली चुनौती, कहा- बिना सुरक्षा किसी यूनिवर्सिटी में जाकर दिखाएं पीएम मोदी...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -