मकाउ में भी समीर का शानदार प्रदर्शन जारी
मकाउ में भी समीर का शानदार प्रदर्शन जारी
Share:

नई दिल्ली : भारत के शटलर ने मकाउ ओपन में अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. समीर वर्मा ने पहले दौर में चेक गणराज्य के मिलान लुडिक को सीधे गेमों में 21-11, 21-16 से मात दी. ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले पी कश्यप के प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के गुओ झेंग सिम कोर्ट पर नहीं उतरे और कश्यप को वॉकओवर मिला.

अगले दौर में कश्यप का सामना चेन से होगा वहीँ समीर अगले दौर में इंडोनेशिया के मोहम्मद बायु पंगिस्थु से भिड़ेंगे.प्रणीत ने मकाऊ के लैम होउ हिम को मात्र 19 मिनट में 21-3, 21-8 से हरा दिया.प्रणीत चीन के सुन फेजियांग से खेलेंगे.किदांबी श्रीकांत को पहले दौर में बाई मिली है.

वहीं स्टार शटलर साइना नेहवाल आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.समीर वर्मा ने हाल ही में हांगकांग ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन वो फाइनल हार गए थे.भारत के लिए बुरी खबर यह रही कि प्रणय चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाए और पहले गेम में ही उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा.उस वक्त प्रणय पहले गेम में चीनी ताइपे के चुन वेई चेन से 2-6 से पीछे चल रहे थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -