हिरण का शिकार कर टाइगर सलाखों के पीछे, फैंस ग़मगीन
?
Share:

सलमान को सजा के एलान के साथ ही मुंबई बॉलीवुड और पुरे देश में सन्नाटा छा गया है, क्योकि किसी ने सोचा नहीं था कि कोर्ट सलमान को लेकर इतनी सख्त सजा सुनाएगी. बहरहाल  20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामलें में जोधपुर हाई कोर्ट ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा का एलान कर दिया है. अगर ये सजा तीन साल से कम होती तो जमानत दी जा सकती थी. अब फैंस निराश है और उनके चहिते सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में जहा आसाराम पहले से ही मौजूद है. आज कोर्ट में  जज देव कुमार खत्री ने कोर्ट में फैसला सुनाते हुए मामलें से जुड़े अन्य चार लोगों सैफ, तब्बू, सोनाली,नीलम को बरी कर दिया.

लेकिन सलमान को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोषी करार दिया. इससे पहले सरकारी वकील ने सलमान के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी. फैसले के बाद सलमान भावुक हो गए और अपनी दोनों बहनों से मिले . उनकी बहनों की आखों में भी आंसू थे.  गौरतलब है कि सितंबर-अक्टूबर 1998 में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे, जहा उन पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था.सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया गया था. उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए.

बाद में जांच के दौरान पता चला कि उनके हथियारों के लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है तो इस पर आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया.सलमान को तीन मामलों में बरी कर दिया गया मगर एक मामलें में उन्हें दोषी पाया गया. सलमान के साथ आज उनकी दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा भी जोधपुर पहुंची थी. 10 हजार का जुर्माना भी लगाया. समय के अभाव के कारण आज सलमान की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी. कल साढ़े दस बजे सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी.   

 

सलमान खान को जेल होने पर दुखी हुई अर्शी खान, कहा- हिफाज़त करना...

बॉलीवुड के साथ रीजनल सिनेमा में भी यह अभिनेता हैं सुपरस्टार

पापा सैफ को बरी करवाने के लिए तैमूर ने की थी जज से सेटिंग, ये रहा सबूत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -