सानिया की बहन के संगीत में परिणीति संग नाचे सलमान

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी हो रही है.शादी को लेकर सानिया मिर्जा काफी उत्‍साहित नजर आई बीते दिन शादी में संगीत की रश्‍म में सानिया मिर्जा ने बहुत डांस किया इस संगीत रश्‍म में बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी नज़र आये.

सानिया के साथ संगीत में बहुत से लोगों ने जम कर डांस किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और दबंग खान सलमान ने भी डांस किया. डांस की तस्वीर ट्वीट भी की है. उन्होंने केप्शन दिया है, 'जानेमन आह! सो मच फन.'

सानिया का लुक शिमरी लॉन्ग स्लीव जैकेट और स्कर्ट में काफी हाईलाइट हो रहा था. इस डांस में परिणीति भी कुछ कम नहीं दिख रही थीं. उनका लुक भी बड़ा ही आकर्षित था परिणीति ने  मिरर और गोटे के काम का न्यूड पिंक लहंगा पहना था. इसी डांस में शामिल सुपरस्टार सलमान ने डार्क ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट पहन रखा था.


चीन की ये लड़की लंबी टांगो की वजह से बन गई सोशल स्टार

Indias Superdancer के सेट पर जब बच्चों के साथ किया आलिया ने डांस

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -