रियो डि जनेरियो : हाल ही में रियो डि जनेरियो में नाश्ते के लिए जाते हुए इकावारी और स्पेन टीम के उनके दो और साथियों को कुछ लोगो ने बंदूक दिखाकर लूट लिया. खुद स्पेन के ओलंपिक पदक विजेता सेलर फर्नांडो इकावारी ने इस बारे ने जानकारी देते हुए यह बताया है.
उनका कहना है कि वे बहुत ही भग्यशाली है जो इस घटना के बाद जीवित है. इकावारी ने इस बारे में बताते हुए कहा है कि, "हम थोड़े भोले, काफी अधिक साहसी थे और हम भाग्यशाली थे कि बच गए. हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास था और रियो में आत्मविश्वास से भरा होना अच्छी चीज नहीं है."
उन्होंने बताया कि उनके और स्पेन की सेलिंग टीम के दो सदस्यों के साथ शुक्रवार को सुबह लूटपाट हुई. यहाँ 5 युवा ने उनकी पसलियों और छाती पर पिस्तौल तान दी थी. उन्होंने अपने मोबाइल फोन और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक उपकरण हमलावरों को दे दिए और इसके बाद वे वहां से भाग आए.