स्थगित हुआ सार्क सम्मेलन, नई तारीख जल्द होगी घोषित
स्थगित हुआ सार्क सम्मेलन, नई तारीख जल्द होगी घोषित
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सार्क सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है। इस आशय की घोषणा कर दी गई है। दरअसल इस मामले में कहा गया है कि सार्क चार्टर की मूल भावना को आघात किया गया है। एक देश ने दो पक्ष की परेशानी के लिए कई देशों के हित के लिए तैयार किए गए फोरम को नुकसान पहुंचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहले भारत फिर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और फिर बाद में श्रीलंका ने सार्क में भागीदारी करने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद यह सम्मेलन स्थगित माना गया था। अब यह बात सामने आ चुकी है कि इस बात की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।

इस्लामाबाद में शिखर सम्मेलन के आयोजन की नई तारीखों की घोषणा कुछ समय बाद की जाने की संभावना है गौरतलब है कि अभी शिखर सम्मेलन 9 नवंबर और 10 नवंबर को आयोजित होने वाला था लेकिन पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमला भारत के उरी में होने के बाद भारत ने इस सम्मेलन में जाने से इन्कार किया तो फिर अन्य देशों ने भी इस सम्मेलन में भाग लेने पर असहमति जताई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -