डाक सेवकों ने अर्धनग्न हो, पीएम मोदी को याद दिलाया वादा
डाक सेवकों ने अर्धनग्न हो, पीएम मोदी को याद दिलाया वादा
Share:

14 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे डाक सेवकों ने पीएम मोदी को सम्बोधित एक पत्र लिख, उन्हें उनके वादों की याद भी दिलाई.  धरना प्रदर्शन कर रहे डाक सेवकों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू किये जाने की मांग की. 

आक्रोशित डाक सेवकों ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र में उन्हें याद दिलाते हुए लिखा 'जिस दिन लाल किले की प्राचीर से आपने हमारे जीडीएस कैडर का नाम लेकर उसकी प्रशंसा की थी, उसी दिन से सभी जीडीएस आपके अंदर अपने अभिभावक, अपने नेता की छवि देख रहे थे, लेकिन विगत लंबे समय से इस फाइल के निस्तारण में हुए अनावश्यक विलंब के कारण जीडीएस कर्मचारियों के मन में आपके प्रति बनी आस्था पूरी तरह खतम हो गई है. इसलिए हम सभी 14 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल तब तक चलगी, जब तक आपके द्वारा इस पर उचित फैसला नहीं ले लिया जाता.'

डाक सेवकों का आरोप है कि पीएम ने अपना वादा पूरा नहीं किया. भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि, 'मांग पूरी होने तक हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. हमने 2014 में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की थी, लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके. वहीं विभागीय कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग से जो मिला, वह भी छीन लिया गया. आज किसान, कर्मचारी, व्यापारी एवं दो लाख 70 हजार ग्रामीण डाक सेवक आपसे नाराज हैं.' उन्होंने कहा कि, 'हम कोई भीख नहीं मांग रहे, हम अपना अधिकार मांग रहे हैं. हमें जब तक हमारा हक नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी.'

ज्योतिरादित्य ने दी शिवराज को खुली चुनौती

वेश्या पैसे लेकर काम तो करती है, अधिकारी का तो वो भी भरोसा नहीं- बीजेपी विधायक

धमाकों पर नहीं क्रिकेट पर है पूरा ध्यान- अफ़गानी बॉलर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -