नई दिल्ली : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शुरुआती कारोबार के साथ ही रुपए मे कमजोरी का रुख देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि रुपया आयातकों की तरफ से डॉलर की ताजा मांग को ढेखते हुए रुपए मे यह 5 पैसे की कमी देखने को मिली है. साथ ही इस कमजोरी के चलते बाजार कारोबारियों और विश्लेषकों का यह कहना है कि आयातकों के साथ ही घरेलू इक्विटी बाजार के शुरुआत से ही कमजोर रहने के कारण भी रुपए की यह हालत देखने को मिल रही है.
लेकिन साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि वैश्विक बाजार मे कई अन्य मुद्राओं के मुक़ाबले डॉलर मे नरमी का रुख रहा है जिसके कारण भी रुपए की गिरावट पर लगाम लगी है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान रुपए को 21 पैसे की कमजोरी के साथ 66.33 पर बंद होते हुए देखा गया था.