नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को एक डालर के मुकाबले भारतीय रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 66.90 पर खुला|
स्मरण रहे की शुक्रवार को भारतीय रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 66.77 पर बंद हुआ था. एक डालर के मुकाबले रुपया 16 मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ|
रुपए में 15 पैसे की यह गिरावट 21 अप्रैल के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट थी. जबकि गुरूवार को डालर के मुकाबले रूपया 66.62 पर बंद हुआ था. फारेक्स एक्सपर्ट का कहना है कि रुपया 66.80 से 67.10 की रेंज के बीच कारोबार कर सकता है|