आरटीओ संतोष पाल की मुश्किलें नहीं हो रही कम, केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी मामले का खुलासा
आरटीओ संतोष पाल की मुश्किलें नहीं हो रही कम, केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी मामले का खुलासा
Share:

जबलपुर/ब्यूरो। मध्य प्रदेश के जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ eow की छापेमारी में आय से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था। जिसके बाद से उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है।अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी आयकर विभाग करेगा. इसके लिए सभी जानकारी मांगी गई है। 

आयकर विभाग ने eow से एआरटीओ संतोष पाल की जानकारी मांगी है।  छापेमारी में बरामदगी समेत असेसमेंट रिपोर्ट से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं. एआरटीओ के पिछले 5 सालों के इनकम टैक्स रिटर्न का असेसमेंट आयकर विभाग करेगा।इसके साथ ही आयकर विभाग आरटीओ संतोष पाल की क्लर्क पत्नी के रिटर्न का भी असेसमेंट करेगा। बता दें कि ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान पाया गया है कि आरटीओ की अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है।  आरटीओ के पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज मिले हैं।  इसी प्रकार शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट, शताब्दीपुरम (एमआरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन, कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट के घर के अलावा ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस की जानकारी भी मिली है। 

जांच के दौरान ही आरटीओ द्वारा क्रय की गई आई-20 कार (क्रमांक एमपी 20 सीबी 5455), स्कॉर्पियो (क्रमांक एमपी 20 एचए 8653), पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 20 एनएफ 2888) और बुलेट (क्रमांक एमपी 20 एमएसजेड 5455) के दस्तावेज भी मिले हैं।  इस कार्रवाई में मिले दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा अर्जित संपति और व्यय का आकलन करने संबंधी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। ड्राइंग रुम से लेकर बाथरुम तक घर में आलीशान व्यवस्था के बीत आरटीओ ने हर जगह काली कमाई का इस्तेमाल किया था।  मनोरंजन के लिए संतोष सिंह पाल ने घर में निजी थियेटर तक बना रखा था।  थियेटर में आरामदायक लाल सीटें लगाई हैं।  16 लाख रुपये नकद और आभूषण बरामद किए गए थे। 

करोड़ो की लागत से बनी थी सड़क, महीने भर में हुआ ऐसा हाल

इस जिले में गहराया कोरोना का कहर, इतने नए मरीज आये सामने

डॉक्टर ने की ऐसी हरकत, एक्सरे करवाया तो पकड़ में आयी गलती

रिलेटेड टॉपिक्स
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -