आ गई है रॉयल एनफील्ड की 1000 cc इंजन वाली पावरफुल बाइक Musket
आ गई है रॉयल एनफील्ड की 1000 cc इंजन वाली पावरफुल बाइक Musket
Share:

अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड को कस्टमाइज करके बेहतरीन लुक दिया गया है. दरअसल एक अमेरिकन कस्टमाइजेशन कम्पनी हेजन मोटरवर्क्स ने एक ऐसी मोटर साइकिल कस्टमाइज की है जो देखन में बहुत बेहतरीन है. V ट्विन लेआउट वाली इस बाइक में Goodrich Silvertown कार के चौड़े टायर दिए गए है जो कि इस मोटर साइकिल को भव्य लुक देते है.

इसका कस्टमाइज्ड इंजन भी काफी हैवी लुक्स वाला है. इसका क्रोम लेआउट इस बाइक की डिज़ाइन में चार चाँद लगाता है. इस बाइक का डिज़ाइन पहले तो एक लकड़ी के टुकड़े पर तराशा गया है. इसके बाद इसे मशीन की शक्ल दी गई. एल्युमिनियम से बना इसका लम्बा ईंधन टैंक और लम्बा हैंडलबार भी इसे रॉयल लुक देते है.

इसकी बैटरी फ्यूल टैंक के भीतर लगाई गई है. इसके अलावा मोटर साइकिल में शेष इलेक्ट्रिकल वायरिंग इंजन के नीचे छिपाई गई है. रॉयल एनफील्ड कस्टम मोटर साइकिल की सीट में वॉलनट वुड का इस्तेमाल किया गया. इस पर पोलीयूरीथेन लिक्वर पोलिश की 15 परतें चढ़ाई गई है. जिससे कि इसको ग्लॉसी लुक मिला है. इस मोटर साइकिल का आउटपुट 55 हार्सपावर का है.

तो आइये देखते है इस बेहतरीन बाइक की कुछ तस्वीरें.

रॉयल एनफील्ड ने पेश की दो बेहरीन कस्टमाईज बाइक

रॉयल एनफील्ड से भी बेहतरीन फीचर है इस 9 लाख की बाइक में!

भारतीय ब्रांड रॉयल एनफील्ड जल्द ही खरीदने जा रहा है डुकाती को!

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -