दिल्ली-गुड़गांव के बीच चलेगी रोप वे ट्राॅली
दिल्ली-गुड़गांव के बीच चलेगी रोप वे ट्राॅली
Share:

नई दिल्ली : अब दिल्ली और गुड़गांव मे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलवाने और एडवेंचर का लुत्फ उठाने की सुविधा मिलेगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोप-वे पर ट्राॅली की तरह संचालित होने वाली पाॅड टैक्सी के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के अंतर्गत कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान 4 ग्लोबल फम्र्स ने टेंडर जारी कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पर्सनल रैपिड ट्रांजिट या फिर मेट्रिनो के नाम से जाना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यात्र वाहन चालक के बगैर ही पाॅड में यात्रा कर पाऐंगे। यह आॅटोमैटिक होगा और जमीन से 10 मीटर की अनुमानित उंचाई पर होगा। इस रोप वे के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।

यह राजीव चैक, एफ्को और सोहना रोड को भी शामिल करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। पहले चरण में 70 किलोमीटर की दूरी के धौलाकुंआ से मानेसर को कवर करने की योजना भी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -