रियो में स्वर्ण पदक जरूर हासिल करेगी ब्राजील : रोमारियो
रियो में स्वर्ण पदक जरूर हासिल करेगी ब्राजील : रोमारियो
Share:

रियो डी जेनेरियो : ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के जानेमाने और दिग्गज पूर्व खिलाड़ी रोमारियो ने बताया की आगामी वर्ष रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में ब्राजील की फुटबाल टीम का स्वर्ण पदक हासिल करने का लक्ष्य पूरा हो जायेगा। पूर्व खिलाड़ी रोमारियो ने कहा कि रियो 2016 में ब्राजील की फुटबाल टीम स्वर्ण पदक का ख़िताब अपने नाम करने के लिए तैयार है।

ओलंपिक ही ऐसी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें ब्राजील की फुटबाल टीम ने अबतक स्वर्ण पदक नहीं हासिल किया है। रोमारियो ने डुंगा की टीम को लंदन ओलंपिक 2012 के फाइनल में किए प्रदर्शन से अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दी। तब यह टीम उपविजेता रही थी।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अब ब्राजील के सीनेटर रोमारियो ने 'रियो2016 डॉट कॉम' वेबसाइट को बीते दिन यानि कि गुरुवार को बताया, "ब्राजील के लिए यह खिताब हासिल करना बहुत आवश्यक है और व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि आगमी वर्ष ख़िताब हासिल करने की बारी हमारी है।' ब्राजील ने साल 1984 से अब तक खेले गए ओलंपिक फुटबाल में 3 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किये हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -