अंडर 19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की सलाह, कहा- बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं....
अंडर 19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की सलाह, कहा- बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं....
Share:

मुम्बई: भारत की सीनियर टीम के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा ने माना है कि विश्व कप के लिए जा रही अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरी जान लगा देगी. टीम की रवानगी के वक़्त रोहित ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका हौसला भी बढ़ाया. इसके अलावा रोहित ने कहा है कि बड़े शॉट्स खेलने में कोई बुराई नहीं हैं. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का आयोजन 16 टीमों के बीच खेला जाना है. इन टीमों को चार ग्रुप में बांट दिया गया है. प्रियम गर्ग भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. यह विश्व कप 17 जनवरी से नौ फरवरी तक खेला जाएगा. टीम इंडिया को ग्रुप-ए में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी.

रोहित ने एक इवेंट से इतर कहा कि, "हमारी टीम हमेशा की तरह मजबूत नज़र आ रही है. हम बीते संस्करण का खिताब जीते थे. मैं यह तो नहीं कह सकता कि इस वर्ष भी हमारी टीम निश्चित तौर पर जीतेगी, किन्तु इतना अवश्य कह सकता हूं कि यह टीम काफी अच्छा खेलेगी. इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म है और ऐसे में सभी अच्छा करना चाहेंगे. मुझे आशा है कि यह टीम कप घर लेकर आएगी."

वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता गौरव बिधूड़ी ओलंपिक ट्रायल से बाहर होने पर भड़के

टीम इंडिया को ट्रोल करना शोएब मलिक को पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने कर दी बोलती बंद

CAA: शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा- दानिश कनेरिया हिन्दू थे, इसलिए टीम में उनके साथ....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -