रो-रोकर कर अपना दर्द बयां करती नजर आईं छात्राएं, कहा- 'क्लास में स्वेटर उतरवाकर..''
रो-रोकर कर अपना दर्द बयां करती नजर आईं छात्राएं, कहा- 'क्लास में स्वेटर उतरवाकर..''
Share:

आए दिन आने वाली अपराध की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में हाल ही में एक मामला नई दिल्ली से सामने आया है. यहाँ शहर के सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या स्कूल में पहुंचे तो यहां पढ़ने वाली छात्रओं ने अपनी आपबीती बताई है. जी हाँ, बीते कल रॉकी मित्तल ने जब छात्राओं से समस्याएं पूछनी शुरू की तो सभी ने अपनी परेशानियों की एक लंबी सूची उनके सामने रख दी और कुल मिलाकर रॉकी मित्तल के इस निरीक्षण ने राजकीय स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी. इस मामले में राजकीय स्कूलों की दशा में सुधार के लिए प्रदेश भर में दौरे पर निकले रॉकी मित्तल के समक्ष सभी ने बताया कि ''उनके स्कूल में न शौचालय का उचित प्रबंध है और न ही पीने के पानी का. वहीं पानी की टंकी इतनी गंदी है कि इसमें कीड़े निकलते हैं. इतना ही नहीं शौचालय इतने गंदे रहते हैं कि उनका इस्तेमाल करना ही संभव नहीं. स्कूल की ही एक साइंस विषय की मैडम ने तो उनपर अत्याचार करने की हद की हुई है. साइंस की यह मैडम जरा से नंबर कम आने पर उनके स्वेटर उतरवाकर डंडे से मारती हैं.''

वहीं एक छात्रा ने बताया कि ''मैडम ने कुछ दिनों पूर्व उसकी बहन को इतने डंडे मारे थे कि उसके हाथ में फ्रेक्चर तक हो गया था. बेरहमी से मारने वाली इस मैडम की शिकायत उन्होंने प्रधानाचार्या को भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.'' इसी के साथ छात्राओं ने बताया कि यह स्कूल नहीं बूचड़खाना है. यहां बिजली अक्सर गुल रहती है तथा कक्षाओं की खिड़कियां टूटी हुई है जिससे सर्दी के समय खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

वहीं इस मामले में रॉकी मित्तल (प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, एक और सुधार कार्यक्रम) ने कहा कि ''मैं प्रदेशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के स्तर को लेकर दौरा कर रहा हूं. छात्राओं ने जो भी समस्याएं मुझेबताई हैं मैंने उनसे अधिकारियों को अवगत करा दिया है. एक-दो दिन में ही व्यवस्था में फर्क नजर आ जाएगा.

हर दिन बंद कमरे में देवर संग संबंध बनाती थी भाभी, एक दिन गलती से खुला रह गया दरवाजा...

विधवा चाची ने भतीजे से कहा, 'तुम मेरे साथ संबंध बना लो, बहुत मजा...''

पहले की दोस्ती फिर बनाया हवस का शिकार और अब...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -