विवादित तस्वीर: ऋषि कपूर ने 'लिंगम स्वामी' को घेरा, मचा बवाल

बॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में शुमार व रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर जो की अपने सोशलमीडिया साइट्स व ट्विटर अकाउंट से लगातार फिल्म इंडस्ट्री और समाजिक पहलुओं पर आलोचना-समालोचना करते रहे है, व पूर्व में वे सत्य साई, ओसो, राधे मां, आसाराम बापू पर तीखा निशाना साध चुके हैं तथा इस बार इस अभिनेता ने कुछ ऐसा कहा है की ट्विटर पर जबरदस्त रूप से हंगामा मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषि कपूर ने इस बार अपने ट्वीट में एक नागा सााधू की एक बेहद विवादित तस्वीर और विवादित जानकारी शेयर की है. जिससे वे अब बाबाओ व आध्यात्मिक गुरुओ के निशाने पर आ गए है.

ऋषि कपूर ने कहा है की एक साधू हैं, '‌लिंगम स्वामी'। वह अपने लिंग से लोगों को आशीर्वाद और वरदान देते हैं. वे लोगो को ताउम्र वीर्यवान, पौरूषवान बने रहने का वरदान देते हैं, जो कोई उनके लिंग को छूकर आशीर्वाद लेगा उसका पौरुष जीवनभर बरकरार रहेगा, ऋषि ने कहा है की यह शर्मनाक है व इसकी आलोचना करते हुए लिखा है की हमारे देश के भोलेभाले लोग ऐसे ऐसे बाबाओ के झूठी बांतो में आकर उनका विश्वास कर लेते है. तथा एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगो को जागरूक रहने की अपील की है.     

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -