रियो ओलंपिक : भारत की उम्मीद पर पानी फेरती एक और हार, मनोज के बाद मुक्केबाज विकास ने भी किया निराश
रियो ओलंपिक : भारत की उम्मीद पर पानी फेरती एक और हार, मनोज के बाद मुक्केबाज विकास ने भी किया निराश
Share:

रियो : भारत के विकास कृष्ण यादव का मुकाबला आज क़्वार्टर फाइनल में उज़्बेकिस्तान के मेलिकुजीव बेक्टेमिर से था. शुरुआत से ही विकास विपक्षी मुक्केबाज से पिछड़ते नज़र आये. मेलिकुजीव ने शुरुआत से ही विकास पर भारी पड़ते हुए पहले राउंड को 27-30 से अपने नाम कर लिया.

विकास ने दुसरे राउंड में थोड़ी आक्रामकता दिखाई लेकिन विरोधी मुक्केबाज के सामने विकास सुस्त पड़ते नज़र आये. मेलिकुजीव ने अपनी उचाई का फायदा उठाते हुए विकास पर जोरदार पंच जड़ें. विकास ने दूसरा राउंड 26-30 से गँवा दिया.

भारत को पदक की उम्मीद विकास से लगी हुई थी जिसकी वजह से विकास को तीसरे राउंड में अपने 8 अंको के फैसले को कम करके अच्छा अपने स्कोर को आगे बढ़ाना था और शानदार खेल दिखाना था. लेकिन विकास ऐसा नहीं कर पाए और अंतिम दौर में विकास बहुत ही सुस्त नज़र आये. विपक्षी मुक्केबाज ने विकास पर हावी होते हुए तीसरा और अंतिम राउंड भी 26-30 से अपने नाम कर लिया.

विकास के इस मैच को हारते ही भारत की मुक्केबाजी में दावेदारी समाप्त हो गयी. विकास से पहले कल मनोज कुमार भी मुक्केबाजी में हार गए थे. विकास की हार के साथ ही भारत को एक और बड़ा झटका लगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -