रियो ओलंपिक : अल्माज अयाना ने नया कीर्तिमान रच जीता स्वर्ण पदक
रियो ओलंपिक : अल्माज अयाना ने नया कीर्तिमान रच जीता स्वर्ण पदक
Share:

रियो : 10 हजार मीटर की रेस में इथियोपिया की अल्माज अयाना ने नया कीर्तिमान कायम कर स्वर्ण पदक जीत लिया है।  29.17.45 मिनट में इस स्पर्धा को समाप्त कर अयाना ने नया इतिहास रच दिया. उन्होंने 1993 में चीन की जुनजिया वांग द्वारा बनाए गए 29.31.78 मिनट के विश्व रिकार्ड और अपने ही हमवतन तिरूनेश दिबाबा के 2008 में बीजिंग ओलिंपिक के 29.54.66 मिनट के रिकॉर्ड को तोडा।

अयाना से पहले तिरूनेश दिबाबा के नाम लंदन और बीजिंग में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दर्ज था लेकिन वह रियो में कांस्य पदक ही हासिल कर सकीं। अयाना के मुकाबले दिबाबा ने यह रेस 29.42.56 मिनट में पूरी की। इस स्पर्धा में केन्या की विवियन जेपकेमोई चेरूयोत रजत विजेता रही। 

चेरूयोत ने इथियोपाई चुनौती के बीच 29.32.53 मिनट का समय निकाला और अपने लिए नया मुकाम तय किया। 10 हजार मीटर की इस रेस में 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और जिसमे से दो रेस पूरा नहीं कर सकीं थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -