रियो ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान से खेला ड्रा
रियो ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान से खेला ड्रा
Share:

भारतीय महिला हॉकी टीम का रियो ओलंपिक में जापान के खिलाफ खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा. ओलंपिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जापान के लिए इमी निशिकोरी और नाकाशिम ने गोल किए. वहीं भारत की तरफ से रानी रामपाल और लिमिला मिंज ने गोल दागे

भारतीय टीम पर दबाव साफ नजर आ रहा था, हालांकि गोलकीपर सविता ने कुछ अच्छे शॉट रोके और जापान को बढ़त नहीं लेने दी, लेकिन 28वें मिनट में नाकाशिमा के शानदार एंगल शॉट का लगाया जिसका सविता के पास कोई जवाब नहीं था इसके साथ ही जापान ने 2-0 की बढ़त बना ली.

तीसरे क्वार्टर के शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारतीय टीम ने वापसी की और 31वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे रानी ने गोल में बदल कर जापान की बढ़त को कम किया. जापान ने इसके बाद फिर भारतीय खेमे पर हमला बोला और 34वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, हालांकि वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. इसके तीन मिनट बाद ही भारतीय टीम को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसने बराबरी के इस मौके को गंवा दिया. 40वें मिनट में भारतीय टीम के पास एक और गोल करने का मौका आया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -