रियो ओलंपिक : भारतीय तीरंदाज अतानु दास पहुचे तीरंदाजी के नॉकआउट दौर में
रियो ओलंपिक : भारतीय तीरंदाज अतानु दास पहुचे तीरंदाजी के नॉकआउट दौर में
Share:

भारत के अतानू दास शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल करते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. अतानू ने 64 तीरंदाजों के बीच रैंकिंग राउंड में पांचवां स्थान हासिल किया. नॉकआउट राउंड में कुल 32 तीरंदाज पहुंचे.

दक्षिण कोरिया के वूजिन किम ने 700 अंकों के साथ रैंकिंग राउंड में नया विश्व व ओलम्पिक रिकॉर्ड कायम किया. इससे पहले विश्व व ओलम्पिक रिकॉर्ड 699 अंकों का था.

अतानू ने 683 अंक जुटाए. अमेरिका के ब्रैडी एलिसन 690 अंकों के साथ तालिका में दूसरे और इटली के डेविड पास्क्वालुकी 685 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.इस स्पर्धा का नॉकआउट दौर 8 अगस्त को आयोजित होगा, जिसे पार करते हुए खिलाड़ी अंतिम-16 में जगह बनाएंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -