अमेरिका की महिला शूटर ने जीता पहला गोल्ड मेडल
अमेरिका की महिला शूटर ने जीता पहला गोल्ड मेडल
Share:

ओलिंपिक के पहले दिन शनिवार को विभिन्न खेलों में मुकाबले हो रहे है। वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें है, परंतु कहीं न कहीं निराशा भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हाथ लग रही है। शनिवार की शाम हुई एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारतीय महिला शूटर पिछड़ गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल ने दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी फाइनल के लिये क्वालिफाई करने में सफल नहीं हो सकी। यहां उल्लेखनीय है कि ये दोनो खिलाडी ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर भारत का नाम गौरवान्वित कर चुकी है, लेकिन रियो में इनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक ही रही। 

रियो ओलिंपिक में पहला गोल्ड मेडल अमेरिका की महिला शूटर वर्जीनिया थ्रैशर ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दस मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में हिस्सा लेते हुये यह उपलब्धि हांसिल की। जबकि चीन की ली डू ने रजत व यी सिलिंग ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -