नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने डेटा के हैक होने की खबरों का खंडन कर बताया है कि जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है.बता दें कि मैजिक एपीके डॉट कॉम ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो के डेटा को हैक कर लिया है और जियो के उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं.
इस बारे में जियो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वेबसाइट के दावे निराधार हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया डेटा अप्रमाणिक प्रतीत हो रहे हैं.हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे. ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा.
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद जियो ने हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी है. इस वेबसाइट का डोमेन भारत में पंजीकृत है, लेकिन डोमेन पंजीकरण सेवाओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.जियो के बयान के अनुसार जियो ने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर यह सुनिश्चित करना चाहा है कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं.
यह भी देखें
JIo इन स्मार्टफोन यूज़र्स को दे रही है 100GB डाटा बिलकुल मुफ्त
12 करोड़ JIO यूजर्स का डाटा हुआ लीक, आप भी हो सकते हो शामिल