Reliance Jio Fiber 4K STB से Airtel Xstream Box कितना है अलग, जानिए तुलना
Reliance Jio Fiber 4K STB से Airtel Xstream Box कितना है अलग, जानिए तुलना
Share:

आज व्यावसायिक तौर पर Reliance Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस को रोल आउट किया जाएगा. इस हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ 4K STB (सेट-टॉप बॉक्स) ऑफर किया जाएगा. हाल ही में Reliance Jio की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel ने भी अपने Xstream सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च किया है. Airtel Xstream Box के साथ भी आप हाई क्वालिटी के साथ टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे. इन दोनों कंपनियों के Set Top Box में से कौन क्या ऑफर कर रहा है. आगे जाने पूरा ऑफर विस्तार से 

फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए जारी किया ये ख़ास फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Airtel यूजर्स को ये Android बेस्ड Xstream Box Rs 3,999 की कीमत में उपलब्ध है. अगर आप Airtel Digital TV यूजर्स हैं तो आपको ये Rs 2,249 में मिलेगा. Airtel Xstream Box Android 9 Pie पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसमें आपको 6,000 से ज्यादा Android ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. इन ऐप्स को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकेंगे.Airtel Xstream Box 2GB रैम (RAM) और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें आप USB Drive, HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) को भी अटैच कर सकते हैं. इसके अलावा यह HDMI 2.0 सपोर्ट के साथ आता है. Airtel Xstream Box एक हाइब्रिड DTH बॉक्स की तरह काम करता है. इसके साथ आपको टीवी का कनेक्शन अलग से लेना पड़ेगा.

गूगल के इस स्मार्टफोन के लिए Android 10 हुआ जारी, ये है पूरी डिटेल्स

Reliance Jio Fiber 4K STB : Reliance Jio आज अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रोल आउट करने जा रहा है. Reliance Jio Fiber 4K सेट-टॉप बॉक्स Welcome ऑफर के तौर पर Reliance Jio Fiber यूजर्स को ऑफर किया जाएगा. Reliance Jio Fiber का कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को Rs 2,500 की सिक्युरिटी डिपोजिट करनी होगी. रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजर्स को Reliance Jio Fiber 4K STB लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ ऑफर किया जाएगा.Reliance Jio Fiber 4K STB के जरिए यूजर्स वॉयस कॉलिंगस (Voice calling), वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) जैसी सर्विसे का भी आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इसके जरिए आप होम नेटवर्किंग भी कर सकेंगे जो आपके घर में मौजूद सभी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंग. यह STB लेटेस्ट AR / VRतकनीक और गेमिंग (Gaming) सर्विस के साथ आता है, आप इसके जरिए Game के सर्वर को ज्वॉइन कर सकेंगे. इसके अलाव इसमें कई लीडिंग ओवर द टॉप (OTT) ऐप्स जैसे कि JioCinema, JioTV, JioSaavn Music का भी आनंद ले सकेंगे.

Google Pixel 4 को लेकर लीक आई सामने, मिल सकते है ये खास फीचर

Xiaomi का ये वाइट कलर वेरिएंट है शानदार, आज से शुरू होगी सेल

भारत में Infinix Hot 8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है बैटरी क्षमता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -