रिलायन्स जियो की 4G स्पीड देश में सबसे कम
रिलायन्स जियो की 4G स्पीड देश में सबसे कम
Share:

जब से रिलायंस ने 4G इन्टरनेट लांच किया तब से माना जा रहा था की इन्टरनेट की स्पीड में क्रांति आ जायेगी । इन्टरनेट का मुफ्त मज़ा लेने के लिए जियो की तरफ से प्रीव्यू ऑफर भी दिया गया जिसके अनुसार 31 दिसम्बर तक आप 4G इन्टरनेट हाई स्पीड चला सकते है वो भी फ्री में । लेकिन जब से जियो के नेटवर्क पर यूज़र्स की संख्या बढती गयी तो नेटवर्क की क्षमता कमजोर होती जा रही है । अभी ट्राई ने एक टेस्ट किया जिससे पता चला की जियो 4G की स्पीड अन्य नेटवर्क की अपेक्षा सबसे कम है ।

ट्राई ने अभी एक वेबसाइट लांच की जिससे इन्टरनेट की स्पीड टेस्ट की जाती है । इस वेबसाइट पर किये गये टेस्ट के अनुसार पुरे इण्डिया में रिलायंस जियो की औसत स्पीड 6.2 mbps है । इस स्पीड के हिसाब से यह नेटवर्क पांचवा सबसे तेज़ स्पीड देने वाला नेटवर्क है । अगर दिल्ली की बात करे तो वह डाउनलोड स्पीड के मामले में तीसरे और मुम्बई में दूसरे नंबर पर रहा । इसके साथ ही अपलोड स्पीड की बात करे तो 2.6mbps औसत स्पीड के साथ छठे नंबर पर है । रिलायन्स केवल 4G नेटवर्क के साथ जियो की सेवा दे रहा है वही दूसरी कंपनिया 2g,3g और 4g सेवाएं भी दे रहे है ।यह तुलना केवल 4g के लिए की गई है ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -