जानिए कुत्तों के टांग उठाकर सुसु करने का कारण
जानिए कुत्तों के टांग उठाकर सुसु करने का कारण
Share:

हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में अक्सर देखते है कि कुत्ते अक्सर किसी पेड़ के तने या गाड़ियों के टायर पर सुसु कर देते हैं. क्या आपको पता है कि वह इस तरह एक टांग उठाकर भला किसी टायर या पेड़ के पास जाकर ही ऐसा क्यों करते हैं? यह चीज़ें देखने में बड़ी नार्मल लगती हैं लेकिन इसके पीछे भी एक कारण हैं, आइये हमारी इस खबर के माध्यम से हम आपको इसके पीछे का कारन बताते हैं.

आपने हमेशा देखा होगा कि चाहे कुत्तों को कितना ही बड़ा स्पेस क्यों ना बता दिया जाए, वो सुसु टायर या पेड़ों पर ही करते हैं. कभी-कभी उन्हें दीवारों या पिलर्स पर ही सुसु करते देखा गया है, जिसके पीछे भी एक लॉजिकल कारन है. दरअसल, कुत्ते ऐसी ही चीज़ों को अपना निशाना बनाते हैं और उन्ही पर सुसु करते हैं जो सीधे आसमान की तरफ होते हैं या कोई ऐसी चीज जो बिल्कुल सीधी खड़ी हो. कुत्ते अपनी नाक की ऊंचाई के बराबर पर ही सुसु करते हैं, ताकि उनके विपरीत लिंग का कुत्ता/कुत्ती आकर उससे सूंघ सके. इस तरह के व्यवहार से वह अपनी गंध विपरीत लिंग वाले कुत्तों के लिए छोड़ देते हैं, ताकि आगे वो उस कुत्ते से आकर्षित होकर सम्बन्ध बना सके. इसी तरह से वो दूसरे कुत्तों को अपना इलाका बता पाते हैं. बस इसी कारण कुत्ते टांग उठाकर टायर या पेड़ पर सुसु करने निकल पढ़ते हैं.

चुनावी चंदा हासिल करने में बीजेपी अव्वल

घूमने गई दो बहनों की रहस्यमयी कहानी

Video : पोल डांस कर मलाइका ने दिखाई अपनी एक और स्किल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -