RDP ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप
RDP ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप
Share:

हाल ही में हार्डवेयर और मोबिलिटी कंपनी आरडीपी ने अपना नया लैपटॉप ThinkBook ultra slim लॉन्च  किया है. जो किफायती होने के साथ साथ बहुत सस्ता भी है. आरडीपी कंपनी के इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपये है. काफी पतला होने के कारण इसे ThinkBook ultra slim नाम दिया गया है. इसी के साथ कंपनी ने 10 इंच का सस्ता Gravity Tablet और 2 इन 1 टैबलेट ThnkBook भी पेश किए हैं.

इसके फीचर्स की बात करे तो 14.1 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में Windows 10 होम दिया गया है . इसका वजन 1.4 किलोग्राम है इसमें इंटेल एटम X5 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 1.44GHz है जो मैक्सिमम 1.84GHz तक जा सकती है. इसका रैम 4GB है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसी के साथ इसमें 10,000 mAh की बैट्री लगाई गई है, जिसका कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी  8.5 घंटे का पावर बैकअप देगी.  आरडीपी ने एंट्री लेवल लैपटॉप्स बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी कंपनियों से करार किया है. जिससे कंपनी इसे और खास तरीके से पेश कर सके.

लांच हुआ 10 हजार से कम कीमत का लैपटॉप

सुपरबुक से कही पर भी कर सकेंगे ऑफिस का सारा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -