कल जारी होगा 200 रुपए का नया नोट
कल जारी होगा 200 रुपए का नया नोट
Share:

नई दिल्ली : 200 रुपए के नए नोट को लेकर जारी जिज्ञासा कल खत्म हो जाएगी, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी है. नया नोट शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह नया नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा. रिजर्व बैंक ने पहली बार 100 और 500 रुपए के बीच का कोई नोट निकाला है. बुधवार को ही इसके लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी थी.

बता दें कि 200 रुपए के इस नए नोट के आगे वाले हिस्से में अशोक स्तंभ की तस्वीर भी लगाई गई है. इस नोट में उर्जित पटेल के हस्ताक्षर है. वहीं पिछली तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी लगाया गया है. हल्के पीले रंग का यह नया नोट कल शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा 50 रुपये के नए नोटों को महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत जारी करेगा, जिन पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. 50 रुपये के इन नए नोटों के पिछले हिस्से में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है. जोकि देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.

यह भी देखें

जल्द ही जारी होगा दो सौ रुपए का नया नोट

हर माह बाजार से कर्ज लेगी शिवराज सरकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -