RBI न तो पैसे मांगता है और न ही पैसे देता है, फ्रॉड कॉल से बचेंः रघुराम राजन
RBI न तो पैसे मांगता है और न ही पैसे देता है, फ्रॉड कॉल से बचेंः रघुराम राजन
Share:

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने लोगों को चेताते हुए फ्रॉड कॉल से सावधान रहने को कहा है. उन्होने कहा कि लोगों के पास आरबीआई और सेंट्रल बैंक के नाम पर पैसे मांगने के लिए फ्रॉड ईमेल आ रहे है. राजन ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कभी भी पेमेंट के लिए ईमेल नहीं करता है।

हमारे पास करीब 44 लाख करोड़ रुपए का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व है, साथ ही 8 लाख करोड़ रुपए के सरकारी बॉन्ड्स भी है, इसलिए हमें आपके पैसों की कोई जरुरत नहीं है. राजन यूनिफाइड इंटरफेस सिस्टम को लांच करने पहुंचे थे, तभी उन्होने ये बातें कही. यूपीआई के जरिए उपभोक्ता आसानी से और तेजी से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

लोगों को भेजे जा रहे फर्जी ई मेल में हाई रिटर्व और लॉटरी जीतने का वादा किया जाता है. शुरुआत में ये छोटी-छोटी रकम की डिमांड ये कहकर करते है कि प्रोसेसिंग फीस और ट्रांजेक्शन फीस के लिए चाहिए. वो लोगों से एक पर्टिकुलर अकाउंट में ही पैसा जमा करवाते है. राजन ने कहा कि आप ऐसे ईमेल को जंक में डाल दें, क्यों कि न तो हम पैसे देते है और न ही मांगते है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -