सोनीपत : यहां एक स्कूली छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दरिंदे ने रेप के लिये छात्रा का अपरण किया गया था और इसके बाद रेप कर उसे मरने के लिये फेंक दिया गया। रेप की वारदात एक नाबालिग छात्रा के साथ हुई। पुलिस ने बताया कि सोनीपत स्थित मयूर विहार में रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता कक्षा 7 वीं में पढ़ती है। बताया जाता है कि पीड़िता परीक्षा देकर स्कूल से घर की तरफ आ रही थी तभी बदमाश ने उसका रास्ते से ही अपहरण कर रेप किया और फिर घर के पास गंभीर स्थिति में लाकर पटक दिया। परिजनों को सूचना आस-पास रहने वाले लोगों ने दी थी।
इसके बाद पुलिस को मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिये अस्पताल भेजा था, जहां रेप की पुष्टि हो गई है। अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अस्पताल में चिकित्सकों ने पीड़िता की सर्जरी की है।