मर्दानी 2 के इस सीन के लिए रानी ने 41 साल की उम्र में सीखा यह हुनर
मर्दानी 2 के इस सीन के लिए रानी ने 41 साल की उम्र में सीखा यह हुनर
Share:

महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे संगीन अपराध करने वाले किशोरवय के अपराधियों की तलाश पर आधारित कहानी मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी अपनी निजी जिंदगी के भी एक बड़े डर पर काबू पाया है। कम लोग ही जानते हैं कि रानी को पानी से बहुत डर लगता है। इस बारे में एक मिडिया रिपोर्टर से बात करते हुए रानी मुखर्जी ने खुलासा किया, 'मर्दानी 2 में एक दृश्य है जिसके लिए मुझे पानी के भीतर एक्शन करना था। फिल्म के निर्देशक गोपी से पहली बार इसके बारे में सुनकर मैं काफी परेशान हो गई क्योंकि मुझे तैरना नहीं आता, इसलिए मुझे पानी से डर भी लगता है। मैंने कई बार तैराकी सीखने की कोशिश की परन्तु सफल नहीं हुई। 

मैंने गोपी को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की फिल्म से यह सीन किसी तरह हट जाए परन्तु वह माने नहीं।' 41 साल की हो चुकीं रानी ने इसके बाद तैरने के अभ्यास के लिए समय लिया। वह कहतीं हैं, 'हमने फिल्म की शूटिंग जून में ही पूरी कर ली थी और चूंकि मैं पानी के भीतर के सीक्वेंस को ट्राई करने से बहुत डरती थी इसलिए मैं इसे बार बार टालती रही। लेकिन जब फिल्म की रिलीज करीब आने लगी तो संयोग से अनीस एडेनवाला के रूप में मुझे एक बेहतरीन कोच मिला।' 

रानी ने आगे कहा, 'उन्होंने पानी में मेरी काफी मदद की और मैंने महसूस किया कि अब यदि इस समय  मैंने अपने पानी के डर से छुटकारा नहीं पाया तो मैं जीवन में कभी भी इससे छुटकारा नहीं पा सकूंगी। हमने उस सीन की शूटिंग खोपोली में की, जहां सेना के जवान प्रशिक्षण लेते हैं।' रानी ने बताया, 'यह एक 30 फुट का काफी गहरा स्वीमिंग पूल है। उन्हें पूल को कुछ इस तरह तैयार करना था ताकि लगे कि हम चंबल नदी के बीच में हैं और यह घटना वास्तव में चंबल नदी में ही हो रही है। इस शूट के जरिए मैंने पानी के डर रूपी इस दानव पर जीत हासिल की।

दीपिका पादुकोण इस वजह से नहीं करना चाहती रणवीर के साथ फिल्में!

हंगामा के सीक्वल में शिल्पा और परेश रावल आएंगे साथ नजर, लगेगा ग्लैमरस का तड़का

इस अभिनेत्री पर लगा 10 लाख का चेक बाउंस करने का आरोप, कोर्ट ने भेज दिया समन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -